C Language क्या है और कैसे सीखे | What is C Programming Language in Hindi

c language kya hai shi rasta


नमस्कार दोस्तों, सही रास्ता के नए पोस्ट पर आप सभी का स्वागत है | दोस्तों यदि आप कंप्यूटर Programs बनाना चाहते है या  भविष्य में Computer Programmer बनना चाहते है तो आपको C Programming Language के बारे में जानना बोहोत ही आवश्यक है |

आप चाहे कोई भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखे, पर आपको C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का भी थोडा बोहोत ज्ञान होना चाहिए | सारे प्रोग्रामर जो की प्रोग्रामिंग करते है उन्होंने कभी न कभी C Language को जरुर ही सिखा है क्योकि इसके बिना आप Incomplete Programmer कहलायेंगे |

पर दोस्तों घबराने की कोई जरूरत नही है, क्योकि मैं आपको आज इस पोस्ट की माध्यम से C Language से जुड़ी छोटी से बड़ी हर जानकारी प्रदान करूंगा जैसे की C Language क्या है (What is C Language in Hindi), C Language का इतिहास तथा C Language को किस लिए इस्तेमाल किया जाता है |

इसके साथ ही आज की पोस्ट में आपको ये भी जानने को मिलेगा की आप C Language कैसे और कहाँ से सिख सकते है और एक अच्छे और सफल Programmer बन सकते है |

तो दोस्तों बिना कोई समय बर्बाद करे, चलिए जानते है C Programming Language के बारे में |

Leave a Comment