Backlink क्या है और अच्छे Backlink कैसे बनाये

अगर आप Blogger है या बनने की सोच रहे है तो आपने कभी ना कभी Backlink शब्द के बारे में जरुर सुना होगा. Backlink की अच्छी जानकारी होना एक Blogger के लिए बोहोत ही महत्वपूर्ण है. अगर आपको इसकी Knowledge नही है तो आप आधे अधूरे Blogger है.

पर चिंता करने की कोई बात नही है की क्योंकि आज में आप सभी को Backlink kya hota hai, Backlink कितने प्रकार के होते है, Backlink क्यों बनाना चाहिए,Backlink बनाने के फायदे और Backlink कैसे बनाये. इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताऊंगा.

इसको पूरा पढने के बाद आप Backlink के बारे में अच्छी तरह से जान जाएँगे तथा बोहोत ही आसानी से अपने Blog के लिए Quality Backlink बनाने लगेंगे.

backlinks%2Bkya%2Bhote%2Bhai

 

बोहोत से पुराने Blogger जो की इस फील्ड में कई सालो से काम करे रहे है, उन्हें इस चीज़ के बारे में काफी Knowledge होती है जिसकी मदद से वे अपने ब्लॉग पर लाखो में Traffic लाते है और अपने ब्लॉग को Google में भी आसानी से Rank करवाते है.

आज में आप सभी के साथ वही सब जानकारी बाँटने वाला हूँ जिससे अपनाने के बाद यदि, आप सभी चीज़े को सही से करोगे तो आपको भी कम समय में ही हजारो में Traffic आने लगेगा और आपका ब्लॉग Google Page में आसानी से Rank भी करने लगेगा. यह सब चीज़े बोहोत ही आवस्यक ह तो इन सब चीजों को बिना Skip करे ध्यान से पढ़िए और इसका फायदा उठाइए.

तो चलिए बिना और समय बर्बाद करे इसके बारे में जानते है.

Backlink क्या होता है – What is Backlink

Backlink एक ऐसा link है जो एक Website को दुसरे वेबसाइट से जोड़ने का काम करता है. जब एक वेब पेज किसी दुसरे वेब पेज के साथ ज़ुरा हुआ होता है, तो इन दोनों को जोड़ने का काम एक Link करता है जिसे हम Backlink के नाम से जानते है. 

अगर आसन भाषा में समझाऊ तो समझिये की ये एक जरिया है जिससे दुसरे Blog के Visitors आपके Blog पर भी आसानी से आ सकते है. जब आप अपने ब्लॉग या साईट का link किसी दुसरे व्यक्ति के ब्लॉग पर देते है, इसका मतलब हुआ आप अपने ब्लॉग के लिए Backlink बना रहे है.

उदहारण के तोर पर मानिये की, “किसी का Sports का ब्लॉग है, वो बन्दा खेल से जूरी जानकारिया अपने ब्लॉग पर डालता रहता है. किसी दिन उस बंदे ने एक आर्टिकल लिखा जिसका मकसद लोगो को Best  Cricket Bats के बारे में बताना हो , और आपका ब्लॉग क्रिकेट से रिलेटेड हो और आप भी अपने ब्लॉग पर क्रिकेट बेत से सबधित जानकारिय देते हो, ऐसे में आप उस ब्लॉग के Owner से कांटेक्ट कर सकते हो और यदि सामने वाले व्यक्ति को आपका ब्लॉग पसंद आया तो वह आपको अपने ब्लॉग में एक link दे सकता है जिसके सहायता से अगर किसी Visitor को Cricket के बारे में विस्तार से जानना हो तो वो आपके ब्लॉग पर विजिट कर सके “.

ऐसे करने पर Visitor भी खुश रहेगा जिसके कारण सामने वाला ब्लॉग का ओनर भी खुश हो जायेगा और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक आने पर आप भी खुश हो जायेगा.

भविष्य में आप भी कभी उस Sports वाले ब्लॉग का link अपने ब्लॉग में दे सकते है. Backlink ऐसे ही काम करती है. में आशा करता हू की आप Backlink क्या होता है ये अच्छे से समझ गये होंगे.   
अब backlink से जुरे कुछ Terms जिसकी जानकारी आपके पास होना बोहोत ही जरूरी है. तो चलिए इन टर्म्स को समझते है.

 

1. Low Quality Links

जैसे की सिक्के के दो पहलु होते है, उसी प्रकार सब चीजों के अपने फायदे और नुक्सान होते है. उन्ही में से एक Low Quality Backlinks. Low Quality Backlinks वैसे Links होते है जो की किसी गलत साइट्स जैसे की Spam sites, hacking sites, Illegal sites या फिर Pornography साइट्स से आपके ब्लॉग पर आ रहे हो.

ऐसे साइट्स आपके ब्लॉग में फायदा पोहचाने के बजाय काफी नुक्सान पोहचाती है, इसलिए कभी भूल कर भी ऐसे साइट्स से ना ही Backlink ले और न ही ऐसे साइट्स को backlink दे.
अपने ब्लॉग को Search Ranking में उपर रखने के लिए समय समय पर अपने वेबसाइट के backlinks चेक करते रहना चाहिए.

 

2. High Quality Links 

High Quality Backlinks वैसी Links होते है जो की अच्छे Websites से आते हो. Quality Websites वे होते है जो की क़ानूनी रूप से मान्य और सही जानकारी प्रदान करते हो तथा गूगल में ज्यादा Value हो जैसे की Wikipedia.

अगर आपके भी ब्लॉग या वेबसाइट को भी क्वालिटी Websites से Backlink मिलता है तो, Google आपके भी ब्लॉग को जल्दी Rank करता है जिससे की आपके ब्लोग पर काफी भारी संख्या में Traffic आएगा.

 

3. Internal Links

Internal Backlinks वे Links होते है की जो आप ही के ब्लॉग के एक वेब पेज से दूसरी वेब पेज को Link करती है.बोहोत से लोग इस तरीके को नज़रंदाज़ कर देते है, पर मेरी मानिये तो ये एक बोहोत ही अच्छा तरीका है अपनी ब्लॉग की ट्रैफिक को Increase करने का.

मन लीजिये की आपका कोई एक आर्टिकल google पर Rank हो गया और उससे आपके ब्लॉग पर काफी Traffic आ रहा है ऐसे में आप अपने किसी दुसरे article का भी link उस article में दे सकते है, ऐसे करने पर Visitors उस आर्टिकल को भी पढेंगे और आपकी उस article की भी Google Ranking अच्छी होगी.

 

Quality Backlinks कैसे ले 

Quality Backlinks लेने के लिए सबसे जरूरी है आपका Content. आपका कंटेंट जितना ही ज्यादा अच्छा होगा उतने ही लोग आपके ब्लॉग को backlink देंगे. तो सबसे पहले अपने ब्लॉग के Quality को Improve करे फिर किसी से backlink के लिए Contact करे.

एक और बात High Quality Backlink लेने के लिए आपके पास Quality के साथ Quantity भी होना आवस्यक है. अगर आपके ब्लॉग पर सिर्फ 2-3 Blog Post होंगे तो ऐसे में कोई भी अच्छी Website आपके ब्लॉग के लिए backlink नही देगी.

आखिर में गौर करने वाली बात ये है की अपने Niche से सबंधित Websites से ही backlink ले औए दे मन लीजिये आप किसी ब्लॉग को backlink देते है. आपका ब्लॉग खेल कूद का है और backlink दे रहे है Cosmetic ब्लॉग को ऐसे में आपके Visitors जिनको सिर्फ खेल में interst है वो उस ब्लॉग पर नही जायेगा. इसलिए सबसे पहले अपने Niche की पहचान करे और उसी के हिसाब से काम करे.

तो आशा करता हु की backlink क्या होते है और क्वालिटी backlink बगेर क्या होता है, ये आप अच्छे से समझ गये होंगे. चलिए अब जानते है Backlink के कुछ फायदे और backlink कितने प्रकार के होते है.

Backlink के फायदे 

यू तो backlink बनाने के कई सारे फायदे है, और अगर आप Quality backlink बनाने लगे तो आपके ब्लॉग पर तो ट्रैफिक की बारिश ही हो जाएगी तो चलिए जानते है backliks के कुछ फायदे 

1. आपके ब्लॉग का Traffic बोहोत ज्यादा बढ़ जाता है 

अपने ब्लॉग के लिए क्वालिटी backlink बनाना एक कला है और अगर यदि आपने इस कला में महारत हासिल कर ली तो फिर आपको कभी भी ट्रैफिक के लिए परेशां नही होना परेगा.

अगर एक कहानी के रूप में समझाऊ तो यदि आप एक ऐसे Website से backlink ले रहे हो जिसकी ट्रैफिक प्रतिदिन लाखो में आती है, तो इस बात की chances बोहोत ज्यादा है की जो व्यक्ति उसके ब्लॉग पर आ रहा है, वो उस backlink की मदद से आपके भी भ्लोग पर आएगा.

और यदि उस व्यक्ति को आपका Content पसंद आया तो वो आपके भी ब्लॉग को याद रखेगा तथा समय समय पर आपके भी भ्लोग पर विजिट करता रहेगा.

ऐसा करने पर आप अपने ब्लॉग के लिए मुख्य रूप से एक audience बनाते है जो की लॉन्ग रन में आपकी काफी मदद करता है.

2. Domain Authority 

गूगल कैसे काम करता है ये तो हम नही जानते, पर बोहोत सरे लोगो के अनुभवों से हम ये पता चलता की गूगल पुराने साइट्स को ज्यादा जल्दी रैंक करता है जो की अच कंटेंट देते हो. ऐसे में उनकी Domain Authority काफी अची होती है.

और अगर ऐसे में वो website आपको backlink देगा तो गूगल को भी लगेगा की जरुर आप भी अच कंटेंट देते हो और इस field के बारे में सीरियस है, ऐसे में आपकी भी Ranking improve होती है और आपकी भी Domain Authority भी बढती है.

नतीजन आपके ट्रैफिक में एक Boost आता है जो की आपके ब्लॉग के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है.

 

Backlinks कितने प्रकार के होते है 

Backlink दो प्रकार के होते है “Dofollow Backlink” और “Nofollow Backlink” और कसी भी Blogger के लिए इन दोनों के बिच का अंतर समझना बोहोत ही जरूरी है , तो चलिए जानते है दोनों के बारे में विस्तार से.

1. Dofollow Backlink

Dofollow Backlink बनाने का सबसे बड़ा फायदा है की ये आपके ब्लॉग के authority को बढाता है  जिसके कारण आपका ब्लॉग गूगल में जल्दी से रैंक होने लगता है, जिसके फल स्वरुप आपके ब्लॉग पर visitors आने लगते है .

Dofollow Backlink का HTML Structure कुछ इस प्रकार दीखता है.

< a href = www.shirastahindi.blogspot.com>Shi Rasta</a>

जैसा की आप देख सकते है इस HTML Structure में कोई भी Attribute नही है जिसके कारण Crawler आपके भी ब्लॉग को पूरी तरह से crawl करता है और आपके ब्लॉग की Domain Authority को बढाता है.

 

2. Nofollow Backlink

Nofollow Backlink आपके ब्लॉग के रैंकिंग पर कोई बदलाव नही करता. इससे आपके ब्लॉग को गूगल रैंकिंग में कोई भी फर्क नही होता

एक Nofollow Backlink का HTML Structure कुछ इस प्रकार का होता है 

< a href = www.shirastahindi.blogspot.blogspot.com  rel=”nofollow” >Shi Rasta </a>

जैसा की आप HTML Structure से देख सकते है इसमें एक rel =”nofollow” नाम का Attribute है ये Attribute Google के Crawler को यह बताता ही आपके ब्लॉग को crawl नही करना है जिससे की crawler रोबोट आपके ब्लॉग को बिना crawl करे ही चल जाता है.

इसी वजह से इससे न की आपकी रैंकिंग बढती है और न आपका authority. पर इसका मतलब ये कटाई नही है की ये बकवास है . इसके अपने फायदे है. अगर आपके ब्लॉग में सिर्फ Dofollow backlink रहेगा तो गूगल को लगेगा की आप Black Hat Seo कर रहे है जिससे की आपकी ब्लॉग की रैंकिंग बोहोत ही ज्यादा ख़राब ख़राब हो जाती है.

इसलिय किसी भी अच्छे ब्लॉग में आपको  दोनों तरह के backlinks, Dofollow Backlink और Nofollow Backlink  मिल जायेंगे. और अगर यदि आप भी अपने ब्लॉग को बेहतर बनाना चाहते है तो दोनों को उपयोग में जरुर लाये. 

 

Backlink कैसे बनाये

backlin%2Bkaise%2Bbnaye

तो अब हमारे पास backlink सम्बंधित सारी जानकारी आ चुकी है, अब बस हमे backlink बनाने के बारे में जानना है, अपने ब्लॉग के लिए backlink कैसे बनाये ये सवाल हर एक नये ब्लॉगर के मन में आती होगी क्युकी इसके जरिये आपके ब्लॉग की रैंकिंग भी बढ़ेगी और आपका ब्लॉग भी मशहूर होगा.

बोहोत सारे नए bloggers बस backlink बनाने की रेस में लग जाते है और जैसे तैसे Websites से backlink बनाने लगते है, उन्हें यह ध्यान देने की जरूरत है की यदि आप High Quality Backlink बनायेंगे तब ही आपके उसके ब्लॉग का फायदा मिलेगा, नही तो आपके ब्लॉग की ranking ख़राब भी हो सकती है.

इसलिए backlink बनाने वक़्त काफी ध्यान देने की जरूरत ह नही तो पासा उल्टा भी पर सकता है. तो चलिए जानते ह High Quality Backlinks बनाने के कुछ तरीके:

1. Quality Content

मैंने बोहोत सारे नए ब्लोग्गेर्स को देखा है की वो अपना ब्लॉग बनाते नही की Backlinks बनाने लगते है और जब उनके Blog पर Traffic नही आता तो निराश हो जाते है. ऐसे इसलिए होता है है क्युकी आपके ब्लॉग पर कंटेंट की कमी होती है. 2-4 Articles से गूगल ये समझ ही नही पता है की आपका ब्लॉग किस बारे में है और आप अपने ब्लॉग पर क्या डालते है जिसके नतीजन users आप तक नही पोहच पाते.

आपको यह गलती नही करनी है और बस अपने Content को बेहतर बनाने के तरफ ध्यान देना है क्योंकि जितना अच्छा आपका काम होगा उतने ही सारे Traffic आपके ब्लॉग पर आयेंगे. Google भी हमेशा कहता है “Content is King”. तो बस फल की चिंता करे बगेर निरंतर कर्म करते जाये.

सफलता आपको मिलकर रहेगी.

 

2. Wikipedia का सहता 

Wikipedia एक बोहोत ही पुरानी और अच्छी Website है. इसमें इतनी सारी information उपलब्ध है की विकिपीडिया खुद सबको खुद से up-to-date नही रख सकता. इसलिए Wikipedia अपने Content को खुद ही update करते रहने की सलाह देता है.

एक बात ध्यान रखे विकिपीडिया से आप केवल nofollow backlink बना सकते है.

 

3. Guest Blogging करे 

आज के समय में Guest Blogging काफी प्रशिद्ध है. Guest Blogging में Basically आपको एक अच्छे ब्लॉग जो की थोरा बोहोत भी प्रशिद्ध हो उस पर Guest Posting करनी होती है.

Guest Posting करने के लिए पहले आप एक ऐसे ब्लॉग का चुनाव करे जो थोरा बोहोत भी प्रशिद्ध हो और उसपर visitors आते हो. वह ब्लॉग आपके niche से सबंधित हो, ये होना बोहोत ही आवस्यक ह नही तो फिर इसका कुछ फायदा नही होगा.

फिर आप उस ब्लॉग के admin से contact करे और ये जरुर condition रखे की वो आपको एक dofollow backlink प्रदान करे( अगर आपके Content में दम होगा तो वो जरुर मान जायेगा). फिर उसके लिए एक अच्छा सा आर्टिकल लिख कर उसे सौप दे. अगर वो आपके आर्टिकल को अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर देता है तो आपके ब्लॉग को एक Powerful backlink मिल जायेगा.

 

4. Comment करना शुरू कर दे 

एक अच्छा कंटेंट बनाने के लिए आपको दुसरो के blogs को भी visit करते रहना होगा और उनसे सिख लेती रहनी होगा. अगर आपको उनका कोई आर्टिकल पसंद आ जाये तो उसपर एक अच्छा सा और आर्टिकल से सबंधित कमेंट कर दे.

कमेंट करते वक़्त अपना ईमेल address और website या फिर ब्लॉग का URL देना ना भूले. ऐसे करने पर यदि आपका कमेंट approve हो जाता है तो आपको एक nofollow backlink मिल जाएगी.

 

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने जाना Backlinks क्या होते है, backlinks के फायदे, backlinks के प्रकार और आखिर में backlinks कैसे बनाये. Backlinks आपके ब्लॉग के ट्रैफिक और रैंकिंग के लिए बोहोत ही फायदेमंद होगी इसलिए बेझिझक HIgh Quality backlinks बनाये और सबसे जरूरी अपने कंटेंट पर ध्यान दे क्योंकि Content is King.

अगर आपको ये आर्टिकल से कुछ भी नया सिखने को मिला हो तो आप इसे अपने Friends और Relatives के साथ Share करना ना भूले क्युकी Knowledge बातने से बढती है और सग्रह करके रखने पर घटती जाती है.

में मिलता हु आप सभी से अगले एक मज़ेदार Article के साथ तब तब खुश रहे और स्वस्थ रहे.

 

मेरा देश! मेरा गर्व! मेरा कर्तव्य!

Leave a Comment