अपने Blog के लिए SEO friendly Article कैसे लिखे | Apne Blog ke liye SEO friendly Article kaise likhe

तो दोस्तों आज की Post में हम बात करने वाले है की हमे अपने Blog के Articles को किस तरह से लिखे ताकि वो SEO friendly भी हो और Google Search में Rank भी करे. हम में से बोहोत सारे लोग ब्लॉग तो बना लेते है पर जब बात आती है की Article कैसे लिखे तो कुछ समझ नही पाते.

एक Article लिखना सुनने में जितना आसान लगता है हकीकत में उतना ही ज्यादा मुश्किल है. एक अच्छा सा SEO friendly आर्टिकल लिखने में कई घंटे लग जाते है, इसमें कई चीज़े शामिल है जैसे की Topic ढूँढना, Research करना, Article लिखना और उसको सर्च इंजन के हिसाब से Optimize करना इत्यादि.

%25E0%25A4%2585%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2587%2BBlog%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%258F%2BSEO%2Bfriendly%2BArticle%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2596%25E0%25A5%2587

अगर आपको भी ऐसी परेशानियों का सामना करना परता है तो डरने की कोई बात नही है क्युकी आज में अपनी SEO friendly आर्टिकल लिखने से सबंधित सारी जानकारी आपके साथ बातने वाला हू.

और में आपको अपनी गलतियाँ भी बताने वाला हु जिससे की सिख लेकर आप कम समय में ही Blogging की उचइयो को छू सकेंगे.

में जानता हु की आज का Post काफी लम्बा होने वाला है, पर मेरी बात मानिये आप खुद इस Article को पढने के बाद सोचेंगे की ये Article आपको पहले क्यों नही मिला.

तो बिना और समय बर्बाद करे चलिए चलते है ज्ञान के महासागर में.

Article के Topic को चुने 

सबसे पहला कदम किसी भी चीज़ के लिए जरूरी होता है, अब वो चाहे जिंदगी हो या फिर blogging. हमारा पहला फैसला ही आगे के फैसलों को सही राह हेता है इसलिए आपको किसी भी तरह का आर्टिकल लिखने से पहले इस बात की जानकारी होना आवस्य है की आप किस Topic पर लिखने वाले है.

वो टॉपिक कुछ भी हो सकता है, पर टॉपिक चुनते वक़्त इस बात का खास ख्याल रखे की वो जो भी टॉपिक क्यों न हो वो आपके ब्लॉग के niche से रिलेटेड हो, ऐसा न हो की आपका Blog Tech के बारे में हो और आप उसपर रसमलाई कैसे बनाये इस टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे हो.

ऐसे में वे लोग जो की आपके blog पर Tech से रिलेटेड जानकारी लेने आये हो और वो रसमलाई की Article देख कर गुस्सा हो जायेंगे. और फिर वो आपका ब्लॉग तुरंत छोड़ कर चले जायेंगे जिससे की आपके ब्लॉग का Bounce Rate काफी बढ़ जायेगा जो की आपके ब्लॉग के लिए अच्छा नही है.

इसलिए टॉपिक सोच समझकर और अपने niche से सबंधित ही चुने यह चीज़ long run में आपके बोहोत काम आएगी.

Keyword Research करे

apne%2Bblog%2Bke%2Bliye%2Bseo%2Bfriendly%2Barticle%2Bkaise%2Blikhe%2B%25282%2529


अब चुकी आपने अपना Article का टॉपिक चुन लिया है, अब दूसरा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण काम है कीवर्ड रिसर्च करना. बोहोत से लोगो को Keyword के बारे में पता नही होता तो में आपको बता दू जो कुछ भी आप Google के Search Box में सर्च करते है वो Keyword कहलाता है.

जैसी के आप गूगल पर सर्च करते है की “Biryani kaise banaye”. यहाँ पर Biryani kaise banaye वो हमारा main keyword हुआ, आपको इसी से सबंधित 5-6 Related keyword सेलेक्ट कर लेना है जैसे की Veg Biryani kaise bnaye, Egg Biryani kaise bnaye इत्यादि.

याद रखे की अगर आप एक beginner है तो आपको Keyword बगेरा के बारे में ज्यादा नही सोचना है, बस थोरे बोहोत normal keyword जो की main keyword से मिलते हो उनको सेलेक्ट कर के कही पर लिख ले.

एक beginner के लिए keyword बगेरा पर ज्यादा ध्यान देना सही नही होता है, शुरुवात में आपका सारा ध्यान केवल बढ़िया से बढ़िया Content देने की और होना चाहिए.

जब आपको अच्छे से Content Writing आ जाये तब आप धीरे धीरे कर के keyword रिसर्च के बारे में भी सिख सकते है.

 

Read Also: 99% Bloggers इसी वजह से फ़ैल होते है

अपने Article का Layout तैयार कर ले 

अब आपको अपने Topic के बारे में अच्छे से रिसर्च करनी है और उससे जूरी साडी जानकारी अपने अंदर ग्रहण कर लेनी है क्योंकि आप अगर किसी चीज़ को समझेंगे तब ही आप किसी दुसरे को वो चीज़ अच्छे से समझा पाएंगे.

अगर में अपनी बात करू तो किसी भी Article लिखते वक़्त में अपना सबसे ज्यादा वक़्त इसी Step में देता हू, क्युकी इसी से visitors आपसे जुर पाएंगे और उनको अच्छी और सची जानकारी मिल पायेगी. अगर कोई ब्लॉग गलत जानकारी देगा तो कोई भी user दुबारा उसके ब्लॉग पर नही जायेगा.

इसलिए इसमें सावधानी बरते और आखिर में रिसर्च करने के बाद अपने टॉपिक को Google में सर्च करे और पहले पेज के सरे ब्लोग्स को अच्छे से पढ़ ले और ये देखे की वो ऐसा क्या कर रहे है की उनकी ब्लॉग first में रैंक हो रही है, इससे आपको काफी कुछ सिखने को मिलेगा.

उन सब की ब्लोग्स में क्या नही है हे ये धुन्धने की कोशिश करे और उस चीज़ को अपने Article में देने की कोशिश करे, ऐसे में आपका ब्लॉग Unique होगा और उससे हाई रैंक होने के ज्यादा chances होंगे.

Article लिखने से पहले क्या करे

अब आपके पास सारी जानकारी आ चुकी है अब आप अपने Article को लिखने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ये कुछ चीज़े है जिनका आपको article लिखने से पहले ध्यान देने की जरूरत है 

अपने Article में आसान शब्दों का इस्तेमाल करे 

 Sentences और paragraph जितनी हो सके छोटे छोटे रखने का कोशिश करे. ऐसा करने पर आपका Post Attractive लगता है जिससे की users आपके आर्टिकल को पूरा पढ़ते है और इससे आपका Bounce Rate भी improve होता है 

 कभी भूल कर भी copy paste न करे. ये आपके ब्लॉग को बोहोत बुरी तरह से नुक्सान पोहचा सकता है और अगर आप copy paste करते है तो adsense और Traffic के बारे में तो भूल ही जाइये 

अपने कंटेंट को साफ़ और सुंदर बनाने की कोशिश करे 

 अपने पोस्ट को अपने भाषा में लिखे ऐसे में आपका पोस्ट Unique होगा और जल्दी Index होगा  

Content is King 

%25E0%25A4%2585%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2587%2BBlog%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%258F%2BSEO%2Bfriendly%2BArticle%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2596%25E0%25A5%2587


Google, Content को King यु ही नही कहता. अगर आपके कंटेंट में दम होगा और बाकि की चीज़े उनीस बीस भी हो तो चल जाता है पर किसी भी हाल में Content में Compromise न करे. अगर आप ऐसा करते है तो बाकि की चीज़े कितनी भी अच्छी ही क्यों न हो उसका कोई फायदा नही होगा.

इसलिए अपने Content को वक़्त दीजिये अच्छा कंटेंट बनाये जल्दी किस बात की है. 10 low quality Article से अच्छा एक High quality आर्टिकल होता है इसलिए quantity के जगह पर quality पर ध्यान दीजिये.

Spelling और Grammatical Mistakes न करे

अपना आर्टिकल लिखते वक़्त Spelling और Grammar पर अच्छे से ध्यान दे क्युकी अगर आपके पोस्ट में बोहोत सारे Spelling and Grammatical Errors होंगे तो Google आपके पोस्ट को Spam कंटेंट समझेगा और कभी भी Rank नही करेगा.

इसलिए अपने आर्टिकल को लिखने के बाद उसे स्वयं पढ़ कर जाँच ले की किसी तरह की कोई mistake तो नही हुई है न.

लम्बे Blog Post/Articles लिखे 

Google में High Search Ranking पाने के लिए आपके Content का Size बोहोत ज्यादा Matter करता है. बोहोत से कम लोग आपको इस बारे में बतायेंगे पर चुकी आप Shi Rasta के यूजर है तो आपको ये जानना ही चाहिए.

जितना लम्बा आपका पोस्ट होगा उतनी ही जल्दी और आसानी से आपका Post Rank होगा. कभी भी 700 words से कम का का पोस्ट न लिखे. 500 या इससे कम शब्दों के पोस्ट को Google Thin Content बोलता है और ऐसे कंटेंट को गूगल बिलकुल भी प्रमोट नही करता.

Google को लगता है की आपके पोस्ट में incomplete जानकारी दी जा रही है और Google हमेशा से चाहता आ रहा है की उसके users को Authentic and Depth कंटेंट मुहेया हो इसलिए वो ज्यादा words वाले ब्लॉग को ज्यादा प्रमोट करता है.

अब ज्यादा words से आप लोग बिना मतलब का बेफिजूल की जानकारी अपने पोस्ट में न दे, ऐसे में भी गूगल उसे स्पैम कंटेंट समझेगा इसलिए हमेशा To the Point और सटीक जानकारी देने की कोशिश करे जिससे की यूजर का फायदा हो.

क्योंकि अगर यूजर खुश रहेगा तो google भी खुश रहेगा और google खुश रहेगा तब ही आपको भी खुश करेगा.

apne%2Bblog%2Bke%2Bliye%2Bseo%2Bfriendly%2Barticle%2Bkaise%2Blikhe

Images का प्रयोग किसी भी Post के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्युकी कोई भी बिना Images वाली किताबे नही पढना चाहता ठीक वैसे ही बिना इमेजेज के Post उबाऊ से दिखने लगते है.

Photos/Images Articles में एक नई जान दाल देती है जिससे की यूजर को भी पढने में मज़ा आता है और आपके ब्लॉग की Reach भी बढती है.

एक बात और अपने Images को optimize करना न भूले, आप चाहे तो Youtube Videos को भी अपने Article में embed कर सकते है जिससे की आपका Article Rich content बन जायेगा और users भी आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय बिताएंगे.

ऐसे में आपके ब्लॉग का Bounce Rate भी काफी कम हो जायेगा जिससे की google को लगेगा की आपके content में दम है और वो उसे जल्दी से Rank करेगा.

Article लिखने के बाद Post Formatting करे

सारी चीज़े करने के बाद लगभग आपका काम पूरा हो चूका है अब बस आपको अपने Article में finishing टच देना बाकि है. आपके Article के जो भी main keyword है उन्हें Bold करना न भूले ऐसे में crawlers जल्दी समझ पाते है की आपका article किस बारे में है उसी हिसाब से Index करते है.

 H2, H3 header टैग्स का इस्तेमाल करे, अपने आर्टिकल का एक अच्छा सा Structure तैयार करे. ये सभी चीज़े आपके ब्लॉग के On Page SEO में बोहोत काम आती है.

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज के Article में बस इतना ही, में आशा करता हु की आपको ये सारी चीज़े अच्छे से समझ आई होगी और इन सब को अपने ब्लॉग में Implement करने पर काफी ज्यादा फर्क दिखेगा.

आपको बस बिना हार माने निरंतर मेहनत करनी है आपको सफलता जल्द से जल्द मिलेगी. अगर आप कभी भी blogging को लेकर demotivate फील करते है तो हमारा ये पोस्ट पढना न भूले इससे आपको काफी कुछ सिखने को मिलेगा – नए Bloggers के कुछ Major Mistakes.

अगर आपको आज की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने friends और Relatives के साथ Share करना न भूले क्युकी Knowledge बाटने पर बढती है और सग्रह करने पर घटती है . किसी भी तरह का सवाल होने पर Comment Section में बेझिझक पूछे क्योंकि सही रास्ता आपकी मदद कर लिए सदेव तैयार तैयार है.

मेरा देश! मेरा गर्व! मेरा कर्तव्य!

Leave a Comment